Roorkee News

रुड़की के शौर्य सैनी का चयन अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित

रिपोर्ट महिपाल शर्मा


रुड़की के शौर्य सैनी का चयन अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता ब्राजील में 1 मई से 5 मई 2022 तक होगी। उनके चयन पर समाज के लोगों ने उनका सम्मान किया। वहीं शौर्य सैनी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि उनकी राइफल पुरानी हो चुकी है प्रतियोगिता के लिए नई राइफल के लिए जनप्रतिनिधि और सरकार उनकी मदद करें। रुड़की के रामनगर चौक स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए शौर्य सैनी के पिता शीलचन्द सैनी ने बताया कि उनके पुत्र के चयन पर शहर ही नही बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि शौर्य ने 4 वर्ष पूर्व शूटिंग के क्षेत्र में कदम रखा था। शौर्य के पिता ने बताया कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं उन्होंने लगभग 18 वर्ष उन्होंने सेना में अपनी सेवाएं दी हैं। कहा कि गरीबी के कारण खेल प्रतिभाओं को पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाता जिससे ये प्रतिभाएं खेलों में आगे नहीं बढ़ पाती कहा कि शौर्य 4 वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं पिछले वर्ष जूनियर भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा था। कारोना के कारण देश के लिए मैं खेल नहीं पाए थे। इसके साथ ही वर्ष 2021 में राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। लगातार 3 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर मैं उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। कहा कि 28 मार्च से दिल्ली में ट्रेनिंग का कैंप शुरू हो रहा है जहां पर अनुभवी कोच द्वारा उनकी टीम की ट्रेनिंग होगी। कड़ा अभ्यास करना होगा। वहीं 1 मई 2022 से 15 मई 2022 तक ब्राजील में यह प्रतियोगिताएं होंगी। यह प्रतियोगिता डेफ ओलंपिक यानी जो सुनाई देने में पूरी तरह सक्षम नहीं है उनके लिए होती है। शौर्य के पिता ने बताया कि उनकी ओर से प्रार्थना पत्र राज्य सरकार को भी प्रेषित किया है चूंकि उनके पास जर्मनी की राइफल 4 वर्ष पुरानी है। राइफल समय के अनुसार अपडेट करनी पड़ती है नई राइफल मिल जाने से उसके बेहतर परिणाम आ सकते हैं। नई राइफल और ड्रेस के लिए लगभग 3 से 4 लाख की आवश्यकता होगी। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार सहिंत तमाम अपने जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजकर राइफल दिलाने में मदद की गुहार की है। इस अवसर पर समाज के लोगों ने शौर्य सैनी का बुके देकर स्वागत किया। वहीं मौके परमौजूद राष्ट्रीय खिलाड़ी पार्थ चौधरी पुत्र एडवोकेट अनित चौधरी, शिखर भारद्वाज व प्रखर भारद्वाज पुत्र मनोज शर्मा का भी स्वागत किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी, मुकेश सैनी, आशीष सैनी, अनित चौधरी, मनोज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *