रिपोर्ट महिपाल शर्मा
झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले दो अभियुक्तों गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया
सिडकुल थाने में किरण के पुत्री हरीश नेगी निवासी ग्राम दिकवाल गांव थाना श्रीनगर हाल निवासी शक्तिनगर पथरी पावर हाउस लिखित तहरीर के आधार पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों के विरुद्ध वादी का मोबाइल झपट्टा मारकर ले जाने के संबंध में थाना सिडकुल मे मुकदमा पंजीकृत किया गया।उपरोक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए।श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक/नगर महोदय क्षेत्र अधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षण सिडकुल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान इंद्रलोक कॉलोनी से अभियुक्त 1.प्रिंस मशीह पुत्र आथर मशीह निवासी विष्णु लोक कॉलोनी थाना ज्वालापुर हरिद्वार 2. गौरव कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप निवासी विष्णु लोक कॉलोनी थाना ज्वालापुर हरिद्वार को मुकदमा उपरांत में छीना हुआ मोबाइल रियलमी मय नाम उपयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है।