रिपोर्टर पहल सिंह राणा
गांव गनोली के प्रवीण कुमार ने जैवलिन थ्रो में प्राप्त किया गोल्ड मेडल।
लक्सर प्रदेश में चौथी बार आयोजित उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खानपुर क्षेत्र के दिव्यांग खिलाड़ियों ने एक बार फिर से क्षेत्र का नाम रोशन किया है व अपनी अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक जीते हैं ।
पैरा गेम्स को इस साल चैंपियनशिप में पहली बार शामिल किया गया था ।खानपुर के दिव्यांग खिलाड़ी अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं हरिद्वार में आयोजित की गई चौथी उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में भी खानपुर के विधानसभा के गंगनौली गांव के दिव्यांग खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने F-56 कैटेगरी की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा शॉटपुट एवं डिस्कस थ्रो में दो रजत पदक प्राप्त कर अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है, हाल ही में विश्व दिव्यांग दिवस पर उन्हें उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ,वही भारूवाला के दिव्यांग प्रदीप कुमार ने अपनी कैटेगरी में शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक तथा जैवलिन थ्रो में रजत पदक प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता की F54 कैटेगरी में दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह दाबकी कला ,जैवलिनथ्रो,शॉटपुट ,डिस्कस थ्रो तीनो में स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं जीतने के बाद लौटे खिलाड़ियों ने बताया कि इस साल मास्टर्स चैंपियनशिप में दिव्यांगों के लिए पैरा गेम्स को पहली बार शामिल किया गया था ।दिव्यांग खिलाड़ियों का कहना है कि इस बार नवनिर्वाचित विधायक वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा जी व समाजसेवी सोनिया शर्मा जी द्वारा खानपुर विधानसभा में दिए गए नारे खेलेगा खानपुर जीतेगा खानपुर के दृढ़ निश्चय से ही यह लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसका श्रेय उमेश कुमार शर्मा व सोनिया शर्मा को है,उन्हें जीत की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाये, आगे भी दिव्यांग खिलाड़ियों की आने वाली चैंपियनशिप मैं उनकी आर्थिक व दूसरी तरह की परेशानियों का निरंतर समाधान करते रहेंगे।