रिपोर्ट महिपाल शर्मा
पिरान कलियर क्षेत्र में बाईक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक से बाईक लूट ली। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।। कलियर थाना पुलिस को माजरी निवासी अंकुर सैनी पुत्र मांगेराम सैनी ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात करीब 9:50 पर वह रुड़की के चन्द्रपुरी स्थित अस्पताल से बच्चों को लेकर अपने गांव वापस जा रहा था जैसे ही वह रुड़की और मेहवड के बीच में पहुंचा तो बाईक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाईक में टक्कर मारी जिससे वह नीचे गिर गया। उसके बाद एक बदमाश ने तमंचा निकालकर अंकुर के ऊपर तान दिया और पैसों की मांग की। अंकुर के अनुसार जब उसने पैसे न होने की बात कही तो बदमाशों ने उसकी तलाशी ली। लेकिन जब अंकुर की जेब मे पैसे नही निकले तो बदमाश उसकी बाईक छीनकर फरार हो गए। वहीँ तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।