रिपोर्ट महीपाल शर्मा
बहादाराबाद 30 मार्च ज्वालापुर पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टा लगाते हुए पकड़ कर जेल भेज दिया l पकडे गए जुआरी के पास से पुलिस ने 750 रुपए कि नकदी और सट्टा पर्ची बरामद किभैल l पकडे गए व्यक्ति का नाम लक्की पुत्र अवधेश कुमार निवासी लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश है l