Lkhsar news

विधायक उमेश कुमार द्वारा पहले विधानसभा सत्र में पत्रकार हित में ठोस नीति की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट लक्सर

विधायक उमेश कुमार द्वारा पहले विधानसभा सत्र में पत्रकार हित में ठोस नीति की मांग का स्थानीय पत्रकारों ने किया समर्थन, पत्रकार एकता जिंदाबाद के लगे नारे।

लक्सर। वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार विधानसभा चुनाव 2022 में खानपुर विधानसभा सीट से विधायक बनकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही विधानसभा में पत्रकारों के हित में राज्य सरकार से एक ठोस नीति बनाने की मांग की है। वरिष्ठ पत्रकार व विधायक उमेश कुमार द्वारा पत्रकार हित में ठोस नीति की मांग का लक्सर के स्थानीय पत्रकारों ने एक मीटिंग का आयोजन कर समर्थन किया है। साथ ही पत्रकारों के हित में विधानसभा में पहली बार किसी विधायक द्वारा आवाज उठाने पर आभार व्यक्त किया है। इस दौरान पत्रकार एकता जिंदाबाद नारों से मीटिंग हॉल गूंज उठा।

इस दौरान बैठक के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार जानेआलम ने विधायक उमेश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा जिस प्रकार किसी भी समाज का विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचता है वह अपने समाज की आवाज बुलंद करते हैं उसी प्रकार वरिष्ठ पत्रकार व नवनिर्वाचित विधायक उमेश कुमार ने पत्रकार समुदाय के हित में पहले विधानसभा सत्र में ही पत्रकारों के हित में ठोस नीति बनाने की मांग कर प्रदेशभर के पत्रकारों का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अन्य विभाग के संबंधित कर्मचारी संगठन आंदोलन कर अपनी मांग पूरी कराते हैं उसी प्रकार पत्रकारों को एक होकर अपने हित में राज्य सरकार से ठोस नीति बनवाने का काम करें व पत्रकारों की आवाज विधायक उमेश कुमार के कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग करें। वहीं न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया के संवाददाता परवीन सैनी ने कहा की वरिष्ठ पत्रकार व विधायक उमेश कुमार ने जो विधानसभा में पत्रकारों की आवाज बुलंद की है पत्रकार समाज उनका ऋणी है। अब समय आ गया है जिस प्रकार पत्रकार आमजन की आवाज सरकार तक पहुंचाते हैं उसी प्रकार अपनी मांगों को भी हमें एक होकर मनवाना चाहिए, अगर सरकार वरिष्ठ पत्रकार द्वारा की गई मांग पूर्ण नहीं करती है तो पत्रकार समाज आंदोलन करने के लिए भी तैयार हैं।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रजनीश धीमान, जाने आलम, हितेश धीमान, प्रवीण सैनी, राजेश गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम, आफताब खान, जसवीर चौधरी, अनिल त्यागी, कृष्णकांत शर्मा, संजय धीमान, गुलशन आजाद, फिरोज अहमद, लोकेश कुमार, फरमान, दिलशाद, अली जिला अध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ गुलशेर, अमन चौधरी, रजनीश सैनी, जॉनी चौधरी, विनोद धीमान, डालचंद चंद्रा, रीना मशीन, अभिषेक आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *