ऋषिकेश में गंगा आरती करते दिखे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन l
रिपोर्ट महीपाल शर्मा
ऋषिकेश : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बीते दिन साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ एक फोटो शेयर की थी। फ़ोटो में दोनों के चेहरे पर एक मुस्कान दिखी थी। इस बीच अमिताभ बच्चन की कुछ और फ़ोटो ,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन वीडियो में वो उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा आरती करते दिख रहे है। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में उत्तराखंड के ऋषिकेश का दौरा किया और पूजा भी की. इस दौरान उनके साथ स्वामी चिदानंद सरस्वती भी दिखे. बिग बी की कई तसवीरें सामने आई है और इसमें वो कुर्ता पायजामा, नेहरू जैकेट पहने हुए सीढ़ियों पर बैठे दिख रहे है।
स्वामी चिदानंद माइक पर कुछ बोल रहे है और एक्टर उन्हें ध्यान से सुनते नजर आ रहे है। एक अन्य फ़ोटो में अमिताभ बच्चन को स्वामी चिदानंद सरस्वती उनके सिर पर टीका लगाते दिख रहे है. वहीं, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बिग बी गंगा आरती करते दिखे. बता दें कि एक्टर रश्मिका मंदाना संग उत्तराखंड में फिल्म गुडबाय की शूटिंग कर रहे है।