Lkhsar news

सुपरमा लेक्स लीगल एकेडमी स्कूल के द्वारा कराई गई जनरल नॉलेज प्रतियोगिता में शमा परवीन रही अव्वल।

रिपोर्ट कविता राजपूत पहल सिंह

सुपरमा लेक्स लीगल एकेडमी स्कूल के द्वारा कराई गई जनरल नॉलेज प्रतियोगिता में शमा परवीन रही अव्वल।

लक्सर। क्षेत्र के बसेड़ी खादर में सुपरमा लेक्स लीगल एकेडमी स्कूल द्वारा जनरल नॉलेज प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें 151 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शमा परवीन, द्वितीय स्थान अंकित कुमार व तृतीय स्थान अंकित चौधरी ने प्राप्त किया। जनरल नॉलेज प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में पहुंचे
बतौर मुख्य अतिथि लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने छात्र-छात्राओं ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होने से बच्चों के हौसले बुलंद होते हैं और उनमें कुछ कर गुजरने की क्षमता बढ़ जाती है उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं मेंअभिभावकों को चाहिए कि वह हिस्सा लेने के लिए बच्चों का उत्साहवर्धन करें। वही कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी सलीम खान ने अपने वक्तव्य मैं कहा कि प्रतियोगिताएं आयोजित होने से छात्र-छात्राओं के भाग लेने से छात्र छात्राओं का मनोवैज्ञानिक विकास बड़ी तेजी से होता है। वहीं इंस्टीट्यूट के संचालक इकराम अली ने छात्र-छात्राओं उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में पहली बार लाइब्रेरी खोली गई व अब प्रतियोगिताओं के जरिए छात्र छात्राओं में शिक्षा के प्रति उत्साह वर्धन किया जा रहा है उन्हें ताकि आगे भी बच्चों के मनोवैज्ञानिक विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *