रिपोर्ट महीपाल शर्मा
बहादराबाद3 मार्च पुलिस द्वारा वापिस करवाए गए पीड़ित के खाते में 67900 हज़ार रुपए,शेष रकम वापसी हेतु प्रयास जारी l
थाना बहादराबाद पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 147/ 21 धारा 420 द्वारा वादी प्रेम प्रकाश निवासी हरी आश्रय नगर बहादराबाद में दौराने विवेचना अज्ञात साइबर ठगों के भिन्न-भिन्न बैंक खातों के विश्लेषण से वादी से हुई ठगी के ₹1,01000 अभियुक्त के नोएडा स्थित फर्जी खाते में होना तथा ₹40000 लखनऊ स्थित बैंक खाते में होना पाए गए.l विवेचक हेमदत्त भारद्वाज द्वारा साइबर सेल/माननीय न्यायालय/ संबंधित पेमेंट कंपनी तथा बैंक से पत्राचार कर उक्त ₹67900 वादी के खाते में वापिस कराई गई । शेष रकम वापसी हेतु प्रयास/विवेचना जारी है ।
वादी द्वारा जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।