रिपोर्ट महिपाल शर्मा
जुआ सट्टा खिलाने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार नगद 3040 रुपए सट्टा कॉपी व पेन
भी बरामद l
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय / कोतवाली प्रभारी महोदय के पर्यवेक्षण में जुआ सट्टा व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 03042022 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा ताहिर उर्फ मंगता को जुआ सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया जिस आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 172 /22 अधिनियम धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज ही मा न्यायालय में पेश किया जाएगा
** नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
- ताहिर उर्फ मंगता पुत्र बसीर निवासी मोहल्ला कैथवाडा कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार बरामदगी
1- नगद ₹ 3040
2- एक कोपी व पेन *पुलिस टीम
1- का0 890 हेमंत पुरोहित
2-का0 1313 कृष्णा कुमार