रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
हरिद्वार के लक्सर में खजाने के लालच में तांत्रिक के कहने पर खोदा देवस्थान , दो गिरफ्तार l
लक्सर में गड़ा खजाना निकालने के लालच में गंगनौली के किसान के खेत में बने देवस्थान को खोदकर क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनका मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश कर रही है। इसमें एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है, जबकि दो ओर अभी भी फरार चल रहे हैं। गंगनौली गांव के मुनेश कुमार ने आबादी से सटे खेत मे अपने पारिवारिक कुल देवता की स्थापना कर रखी है। इसी साल 30 जनवरी की रात को गांव के राजबीर पुत्र रणधीर ने कुछ लोगों के साथ मिलकर देवस्थान को खेदकर क्षतिग्रस्त कर दिया था।