रिपोर्ट पहल सिंह कविता राजपूत
फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।
लक्सर पुलिस ने फरार चल रहे पूर्व मुकदमों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पूर्व में एक मुकदमा 3 व्यक्तियों के खिलाफ दायर किया गया था जिसमें एक आरोपी सत्तार पुत्र यामीन ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था दूसरे आरोपियों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी मुखबिर की सूचना के आधार पर राजवीर पुत्र रणधीर निवासी ग्राम गंगनौली थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 54 वर्ष तथा मंजुरा पुत्र रमजानी निवासी ग्राम पदार्थ उर्फ मुस्तफाबाद उम्र 80 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है दोनों को पूर्व मुकदमे में दाखिल कर लिया गया है और दोनों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है