बहादाराबाद सडक निर्माण की मांग करने पर गत 2 अप्रैल से भूख हड़ताल पर बैठे रोहालकी निवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता अमित सिंघानिया को आज प्रशासनिक अधिकारियो ने जूस पीला कर भूख हड़ताल को समाप्त करवाया l इस अवसर पर कानूनगो अमित कम्बोज ने कहा कि दो दिन में सडक का नवनिर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा l उस पर अमित ने कहा कि पहले भी प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दें कर उनका अनशन समाप्त करा दिया था लेकिन 5 माह का समय बीत जाने के बाद भी आज तक काम शुरू नहीं किया गया अब इस बात कि क्या गारंटी हैं कि प्रशासन दो दिन में काम शुरू कर देगा l सार्वजानिक निर्माण विभाग के जे. इ. राज कुमार ने कहा कि इस बार ऐसा नहीं होगा वे अपने साथ विभाग के ठेकेदार को लाए हैं जिन्हे काम दिखा दिया गया हैं कल सड़क के नाव निर्माण के लिए मशीने तथा अन्य आवशयक सामान आ जाएगा l यदि नहीं आया तो उसके लिए विभाग ही उत्तरदाई होगा l कानूनगो अनिल कम्बोज और सार्वजानिक निर्माण विभाग के साथ घंटो तक वार्ता के बाद दमाज सेवी अमित ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया और कानूनगो अनिल कम्बोज ने उन्हें जूस पीला कर हड़ताल समाप्त करवा दी l
Related Articles
दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज़ कराया है
बहादराबाद 13 अप्रैल ( महिपाल ) थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में अपनी मानसिक रूप से कमज़ोर बेटी के साथ रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर देकर दो युवको पर अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज़ कराया है l महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों […]
कुंभ के दौरान सफाई कर्मचारियों के भुगतान के नाम पर घोटाले की एसआईटी जांच की मांग करते हुए वर्तमान पालिकाध्यक्ष दे अपने पद से इस्तीफा
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l कुंभ के दौरान सफाई कर्मचारियों के भुगतान के नाम पर घोटाले की एसआईटी जांच की मांग करते हुए वर्तमान पालिकाध्यक्ष दे अपने पद से इस्तीफा:- आप आम आदमी पार्टी ने कुंभ के दौरान हुए सफाई कर्मचारियों के भुगतान के नाम पर हुए घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को […]
जलियाँवाला बाग नरसंहार के शहीदों को आज शौर्य दीवार पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई .
जलियाँवाला बाग नरसंहार के शहीदों को आज शौर्य दीवार पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई . इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड ब्रिटिश भारत के इतिहास का काला अध्याय है. आज ही के दिन अंग्रेज अफसर जनरल डायर ने अमृतसर के जलियांवाला […]