बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से निजी कार्य से निकले वरिष्ठ पत्रकार महिपाल शर्मा जैसे ही मेन रोड ज्वालापुर से बहादराबाद एन्जल्स एकेडमी गेट के सामने पैदल जाने लगे थे कि हरिद्वार की ओर से आ रहे टैम्पो चालक ने उनसे बैठने के लिए पुरजोर आग्रह करते हुए बैठाकर चंद दूरी पर बिना कहे रोक कर टैम्पो चालक ने बंद कर दिया आगे बैठे वरिष्ठ पत्रकार से दोबारा टैम्पो स्टार्ट करने के बहाने आगे बैठे हुए वरिष्ठ पत्रकार को बातों उलझाकर पीछे बैठे सवारी के रूप उतर कर आए व्यक्ति ने बातों में लगा लिया तथा आगे थोड़ी दूरी पर होटल ड्रीम के पास उतार कर फरार हो गया।उतरने कुछ देर बाद उनको एहसास हुआ कि मेरी जेब रखा पर्स गायब है जिसमें जरूरी कागजात बैंक एटीएम, गोल्डन कार्ड,आधार कार्ड आदि के साथ नगद लगभग पन्द्रह हजार का पता चला। आसपास जानकारी जुटाने पर पता चला कि टैम्पो चालक ज्वालापुर का हो सकता है। वरिष्ठ पत्रकार महोदय ने तुरंत इसकी जानकारी चौकी बाजार में लिखित तहरीर देकर दी। उक्त घटना से पता चलता हे कि क्षेत्र में ऐसे ठगों के गिरोह सक्रिय हैं जो जनता को अपने जाल में फंसा कर उनके साथ चोरी, ठगी कि घटनाओ को अंजाम दें रहे हैं वहीं पुलिस कि निष्क्रियता भी ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हों रही हैं ओर जबतक के लिए मुसीबत l
Related Articles
घरों से मोबाईल चुराने वाले चोरो को पुलिस ने 24 घंटो से भी काम समय में गिरफ्तार कर जेल भेजा है l
घरों से मोबाईल चुराने वाले चोरो को पुलिस ने 24 घंटो से भी काम समय में गिरफ्तार कर जेल भेजा है lबहादराबाद सिडकुल पुलिस ने बीते कल दो मकानों से दो रियलमी मोबाईल फोन तथा एक पीली धातु का लॉकेट चुराने वाले चोरो को सिडकुल की केविन केयर कंपनी के पास से चुराए गए माल […]
चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बहादराबाद 12 मार्च हरिद्वार। रिपोर्ट (महिपाल) चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सिडकुल पुलिस रोशनाबाद क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि महिंद्रा चौक के पास तीन अभियुक्त संदिग्ध दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास की परन्तु तीनो […]
एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले पांच शार्प शूटर्स को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर दिल्ली में एक बिल्डर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उसे गोली मारने वाले पांच शार्प शूटर्स को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजस्थान निवासी सुनील कुमार मेघवाल आयु लगभग […]