Crime News

वरिष्ठ पत्रकार की दिनदहाड़े की जेब साफ

बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से निजी कार्य से निकले वरिष्ठ पत्रकार महिपाल शर्मा जैसे ही मेन रोड ज्वालापुर से बहादराबाद एन्जल्स एकेडमी गेट के सामने पैदल जाने लगे थे कि हरिद्वार की ओर से आ रहे टैम्पो चालक ने उनसे बैठने के लिए पुरजोर आग्रह करते हुए बैठाकर चंद दूरी पर बिना कहे रोक कर टैम्पो चालक ने बंद कर दिया आगे बैठे वरिष्ठ पत्रकार से दोबारा टैम्पो स्टार्ट करने के बहाने आगे बैठे हुए वरिष्ठ पत्रकार को बातों उलझाकर पीछे बैठे सवारी के रूप उतर कर आए व्यक्ति ने बातों में लगा लिया तथा आगे थोड़ी दूरी पर होटल ड्रीम के पास उतार कर फरार हो गया।उतरने कुछ देर बाद उनको एहसास हुआ कि मेरी जेब रखा पर्स गायब है जिसमें जरूरी कागजात बैंक एटीएम, गोल्डन कार्ड,आधार कार्ड आदि के साथ नगद लगभग पन्द्रह हजार का पता चला। आसपास जानकारी जुटाने पर पता चला कि टैम्पो चालक ज्वालापुर का हो सकता है। वरिष्ठ पत्रकार महोदय ने तुरंत इसकी जानकारी चौकी बाजार में लिखित तहरीर देकर दी। उक्त घटना से पता चलता हे कि क्षेत्र में ऐसे ठगों के गिरोह सक्रिय हैं जो जनता को अपने जाल में फंसा कर उनके साथ चोरी, ठगी कि घटनाओ को अंजाम दें रहे हैं वहीं पुलिस कि निष्क्रियता भी ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हों रही हैं ओर जबतक के लिए मुसीबत l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *