रिपोर्ट महीपाल शर्मा
बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अपनी बहन के घर गढ़मीरपुर से लौट रहे व्यक्ति से चौकी बाजार से चंद कदम दूरी पर मां काली मंदिर के पास एक राहगीर ठगी व्यक्ति ने आशु कश्यप पुत्र तेल्लूराम कश्यप निवासी अजीतपुर को अपनी लालची बातों में उलझाकर तीस हजार के तीन मोबाइल बताकर मात्र एक हजार में देने का लालच दिया।पीड़ित आशु को ठगी ने अपने झांसे में ले लिया और उसे एक हजार रुपए में देने को कहा जिस पर पीड़ित व्यक्ति ने एक हजार रुपए ना होने का हवाला देते हुए कहा कि मेरे पास तो मेरा मोबाइल ब्रान्ड ओपो-15 हैं ठगी ने उस पीड़ित को यह कहते हुए कि तुम्हारे इस मोबाइल के बदले मैं ये तीन मोबाइल दे सकता हूं जिस पर लालच के चक्कर में आकर अपना मोबाइल दे दिया कुछ देर बाद पीड़ित ने जब तक बदले में मिले तीन मोबाइल चैक कर पाया तब तक ठगी रफूचक्कर हो गया।ठगी का शिकार हुए पीड़ित को जब तक पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी।जिसकी शिकायत चौकी बाजार बहादराबाद में पीड़ित ने देते हुए बताया।जिसकी पुलिस सीसीटीवी फुटेज में देख कर ठगी को पहचान करने की कोशिश कर रही हैं।खबर लिखे जाने तक कोई अन्य जानकारी नहीं मिली हैं।