बहादराबाद 5 अप्रैल ( महिपाल ) बहादराबाद से अलीपुर गांव की ओर जाने वाली रोड पर एक गन्ने से भरा ट्रक 11हजार की बिजली की लाइन में टकरा गया। गन्ने से भरे ट्रक के बिजली की लाइन से टकराने से तारों से चिंगारी उठ पड़ी। जिससे गन्ने के ट्रक में आग लग गई। गन्ने के भरे ट्रक में आग लगने से राहगीरों के शोर-शराबे से ट्रक चालक ने आनन-फानन में ट्रक को रोका। और उसके ऊपर जाकर पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगा। लेकिन सुलगती आग पर काबू नहीं पाया गया। और चलती हवा में आग तेजी से सुलगती चली गई। जिस कारण रोड पर चलने वाले राहगीरों में हड़कंप मचा रहा। वही आग पर काबू पता ना देख, ट्रक चालक ने ट्रक को पानी की व्यवस्था के पास ले जाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पानी की बौछार कर सुलगती आग पर काबू पाया है। अगर सही समय पर सुलगती आग पर काबू ना पाया जाता, तो कोई बड़ी घटना भी कर सकती थी। वहीं अगर बात की जाए तो सीजन में गन्ना सेंट्रो से ट्रकों और ट्रैक्टर ट्रालियों में अवरलोड गन्ना भरा जाता है। और ट्रैक्टर ट्राली और ट्रकों में ईतना गन्ना भरा जाता है कि यह वाहन पुरी रोड को घेर कर चलता है। और ऊंचाई भी बहुत ज्यादा होती है जिससे बिजली के तारों में टकराने की संभावना भी रहती है यहां तक रोड को घेरकर चलते इन वाहनों को देख कर बराबर से गुजरने वाले मुसाफिरों की धड़कनें भी बढ़ जाती है। जिस कारण कोई ना कोई आए दिन दुर्घटना घटती रहती है। लेकिन ओवरलोड गन्नों से भरे ट्रकों और ट्रैक्टर ट्रालियों के ऊपर कोई भी कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है। जिसका खामियाजा लगातार आमजन को भुगतना पड़ता है। शासन प्रशासन को इस ओर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। जिससे राहगीर सड़कों पर चलते अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।
Related Articles
उपनल कर्मचारियों ने की विधायक से नौकरी से ना हटाने की मांग
उपनल कर्मचारियों ने की विधायक से नौकरी से ना हटाने की मांगलक्सर आज उपनल कर्मचारी खानपुर विधायक उमेश शर्मा के दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे उपनल कर्मचारियों के द्वारा भरे मन से एक ज्ञापन खानपुर विधायक उमेश कुमार को सौंपा उपनल कर्मचारी गौरव कुमार ने बताया कि हमें सरकार के द्वारा ₹12000 प्रति माह […]
महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक कर भक्त जनों ने की पूजा-अर्चना
महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक कर भक्त जनों ने की पूजा-अर्चना रिपोर्टर नफीसरुड़की।हिंदू आस्था का प्रतीक महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तजनों द्वारा रुड़की गंगनहर स्थित श्री गंगा माता मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई।बड़ी संख्या में भक्तगण यहां पहुंच कर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया तथा अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान शंकर […]
सीज वाहनों के निस्तारण हेतु जनपद मे चलाये जा रहे अभियान
सीज वाहनों के निस्तारण हेतु जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना बहादरादबाद परिसर मे आज दिनांक 07.06.2022 को मोटर वाहन अधिनियम में सीज मोटर साईकल/स्कूटर-26, ई-रिक्शा – 01, ट्रैक्टर महिन्द्रा- 01, मारुति 800 कार -01 कुल 29 वाहनो की सार्वजनिक निलामी करवाई गई, जिसमे उपरोक्त वाहनो का मूल्यांकन सहायक संभागीय परिवहन […]