रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
एसडीएम पूरण सिंह राणा ने आज बहादराबाद क्षेत्र में दो गैस एजेंसीयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गैस एजेंसी पर गैस सिलेंडर की तौल भी करवाई साथ ही एजेंसी मालिकों को घटतौली और होम डिलीवरी से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए।
एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि गैस एजेंसी पर मिल रही घटतौली की शिकायत पर आज उनके द्वारा भारत गैस एजेंसी बहादराबाद और एचपी गैस एजेंसी बहादराबाद पर औचक निरीक्षण किया गया, जहां पर मौके पर घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों की माप तौल भी कराई गई, उन्होंने बताया कि एजेंसी मालिकों को शत प्रतिशत होम डिलीवरी करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही घटतौली की शिकायत बर्दास्त ना किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।