रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
गर्मी से सभी हताश,40 के पार पारा पहुँचने के आसार l
जनता हैरान हैं,कि अप्रैल के महीने में ही जून जुलाई की गर्मी जैसा रिकॉर्ड टूट रहा है। इसी कड़ी में पश्चिमी यूपी में गर्मी के तेवर बेहद गरम हो चुके हैं। अप्रैल की शुरुआत में ही तापमान रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है। मौसम विभाग ने 24 से 48 घंटे में वेस्ट यूपी में लू का अलर्ट जारी किया है। 7 और 8 अप्रैल को लू का असर ज्यादा दिखाई देगा। तेज दिखेने से दिन का तापमान भी 40 डिग्री के पार जाने के आसार हैं।
मौसम में अब लगातार,परिवर्तन के चलते मंगलवार की शुरुआत हुई तेज गर्मी के साथ हुई है। अप्रैल के पहले 5 दिन में ही तापमान सामान्य से ऊपर चलने के कारण दिन गर्म हो रहा है। मार्च के बाद अब अप्रैल की शुरुआत से ही मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। जिस कारण से गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि 6 अप्रैल से अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंचने के आसार है। 7 और 8 अप्रैल को (सीवियर हीट वेव ) का असर रहेगा। इस बार लू का असर भी जल्दी शुरू हो गया है जिस कारण से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।पहली बार सोमवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।