Crime News

ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l


लक्सर व पथरी क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह लंबे समय से सक्रिय है, जिसने कई ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी किए, ट्रैक्टर चोरी करने वाला गिरोह पुलिस व आम आदमी के लिए सिरदर्द बना हुआ था। हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर लक्सर व पथरी पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया, पुलिस ने अपने-अपने मुखबिर तैनात किये, मुखबिर की सूचना पर लक्सर पुलिस ने ऐथल गांव के पास ट्रैक्टर चोर को पकड़ने के लिए पुलिस तैनात की गई पुलिस ने पीतपुर गांव की ओर से आ रहे ट्रैक्टर को रोक लिया। जिसपर 2 व्यक्ति सवार थे, चालक के अलावा दूसरा व्यक्ति ट्रैक्टर से कूदकर भागने में कामयाब हो गया जबकि ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने धर दबोचा। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जमाल पुत्र रिफाकत निवासी रतनपुर थाना बहादराबाद बताया जबकि फरार आरोपी की पहचान तौसीफ पुत्र नवाब निवासी बुड्ढाहेड़ी थाना बहादराबाद के रूप में हुई। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर तीन ट्रॉली व एक ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है, संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में सम्मिलित पुलिस टीम के लिए हरिद्वार एसएसपी ने नकद इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में यशपाल सिंह बिष्ट कोतवाल लक्सर, एसआई मनोज ममगाई भिक्कमपूर चौकी इंचार्ज, एसआई सुधांशु कौशिक थाना पथरी, कांस्टेबल दीपक ममगाई, कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल प्रभाकर कांस्टेबल, मोहन खोलिया, कांस्टेबल अशोक एसओजी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *