रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
एक युवक को व्हाट्सएप पर शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेजना भारी पड़ गया। इसकी शिकायत शिक्षिका ने पुलिस से की। जिसके बाद हरकत में आये साइबर पुलिस आरोपी युवक के चालान की कार्यवाही कर रही है। टनकपुर थाने में एक महिला शिक्षिका ने 112 पर व सीओ टनकपुर को शिकायती पत्र भेजकर कहा था कि एक अज्ञात युवक उनके व्हाट्सएप नंबर पर बार-बार मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है।
शिक्षिका की शिकायत के बाद सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा ने साइबर सेल को देकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके बाद साइबर सेल टीम ने महिला से पूरी जानकारी जुटाई। जांच में पता चला कि युवक एक शातिर किस्म का अपराधी है जो फर्जी मोबाइल नंबरों का उपयोग कर महिलाओं को मैसेज भेजकर परेशान करता है, पुलिस ने अमर सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम तुमराड़ीगोठ टनकपुर को गिरफ्तार किया। युवक के खिलाफ पुलिस अधिनियम की चालानी कार्यवाही की जा रही है।