Crime News

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 06.25 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 06.25 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम व मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिस में गठित टीम द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों की पता रसी-सुराग रसी करते हुए सूचना संकलित कर चौकी औद्योगिक क्षेत्रांतर्गत शिवालिक नगर जेकेटी कलेस्टर रोड के पास स्थित मैदान के पास से अभियुक्त नरेंद्र सिंह पुत्र शिशुपाल निवासी ग्राम अंबेडकर नगर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद हाल निवास रावली महदूद मे किराएदार को 06.25 ग्राम स्मैक कब्जे में रखने के साथ समय करीब 20:10 बजे गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में कोतवाली रानीपुर पर उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 207/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को समय से नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा ।

पुलिस टीम

कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक,उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल,कांस्टेबल 1041 अर्जुन,कांस्टेबल कॉन्स्टेबल 719 विपिन कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *