रिपोर्ट महिपाल शर्मा
ज्वालापुर से बहादराबाद के बीच सडक पर सेकड़ो की संख्या में खड़े बड़े बड़े ट्रकों से आम जनता का पैदल चलना भी दुशवार हो गया है, जबकि ट्रकों को खड़ा करना बिलकुल बंद है l ऐसे ट्रकों के सड़क के दोनों ओर खड़े होने से एक ओर जहाँ जनता को दुर्घटनाओ का भय सताता रहता हर वहीं यहां प्रति दिन स्कूल में आने वाले बच्चों की भी जान सांसत में रहती है l उल्लेखनीय है कि भेल तिराहे से रघुनाथ मॉल तक के एक किमी सडक को ट्रांसपोर्टेरों ने अवैध पार्किंग बना दिया है l सड़क पर दोनों ओर ट्रक खड़े रहने के कारण सड़क पर चलने वाले वाहनों को भी गुजरना मुश्किल हो रहा है जिस कारण हर समय यहां जाम की स्थिति बनी रहती है l वहीं अवैध पार्किंग आम जनता के साथ बिजली विभाग के लिए भी मुसीबत बन रही है l आज भी ऐसी ही एक घटना से एक ट्रक ड्राइवर ने नहर पटरी पर खड़े बिजली के एक खम्बे में टककर मार कर गिरा दिया जिससे वहां खड़े दूसरे सेकड़ो ट्रक भी आग की चपेट में आने से बच गए ओर ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को लेकर फरार हो गया l पोल गिरने से क्षेत्र की बिजली टप हो गई जिसे सुचारु करने में बिजली विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी l ट्रकों द्वारा नहर पटरी पर लगे खम्बे लगातार टूट रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं लेकिन थोड़े से पैसे बचाने के चककर में ट्रांसपोर्टर अपने ट्रकों को पार्किंग में खड़ा करने के स्थान पर छोटी नहर पटरी पर खड़ा करते हैं क्योंकि यहां खुली सेकड़ो ट्रांसपोर्टरो के कार्यालय तो हैं लेकिन किसी के पास भी अपना पार्किंग स्थल नहीं है और पार्किंग का किराया बचाने के चक़्कर में ट्रांसपोर्टर अपने ट्रकों को नहर पटरी, मुख्य मार्ग के दोनों ओर खड़ा कर रहे है l बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी अनुज जुड़ियाल ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कई बार नहर पटरी पर खड़े खम्बो को तोड़ चुके है l लेकिन ट्रांसपोर्टर अपने ट्रकों को नहर पटरी पर पार्क करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं बिजली के खाम्बो के टूटने से विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है l उन्होंने कहा कि आज की घटना में ट्रांसपोर्टर एम एम राजा नामके ट्रांसपोर्टर के ड्राइवर द्वारा भी बिजली पोल तोड़े जाना सामने आया है जिसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है l
उन्होंने कहा कि विभाग ने आज़ तक जितने भी खम्बे तोड़े गए है उनके सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग के साथ ही नहर पटरी पर हो रही अवैध पार्किंग के सम्बन्ध में सभी ट्रांसपोर्टेरों को नोटिस दे रखा है लेकिन न तो पुलिस ओर न ही ए ओर. टी ओ द्वारा ही ऐसे ट्रांसपोर्टरो के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई है ओर न ही अवैध पार्किंग को हटाया गया है l
अवैध पार्किंग के सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष रणवीर चौहान ने कहा कि अवैध रूप से नहर पटरी पर पार्किंग करने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही जल्द शुरू की जाएगी नहर पटरी पर ट्रक खड़े करने वाले ड्राइवरो, ट्रांसपोर्टेरों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाही बहुत जल्द शुरू की जाएगी l