chmoli न्यूज

महिला को नदी में छलांग लगाने से रोका पुलिस ने

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

आज दिनांक 07/04/2022 को कोतवाली चमोली को फोन के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अलकनंदा नदी की तरफ रोते हुए छलांग के लिए तट की ओर जा रही है। इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक धन राम शर्मा और महिला कांस्टेबल रेखा उप्रेती बिना समय गंवाये नदी की तरफ रवाना हुए, तो देखा कि महिला नदी में छलांग लगाने को तैयार थी। अपने प्रयासों से पुलिसकर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पकड़ लिया व सांत्वना देकर महिला को कोतवाली लाया गया। उक्त महिला से पूछताछ की गयी तो महिला द्वारा बताया गया कि वह अपने पति से नाराज होकर अपने घर हल्दापानी गोपेश्वर से अलकनंदा नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने वाली थी।उक्त संबंध में थाना गोपेश्वर से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया और पुलिस की कार्यशैली व तत्परता की प्रशंसा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *