Lkhsar news

राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम को दीया शिकायती पत्र

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
लक्सर तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर सादात व न्यामतपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंच कर एसडीएम को गांव के राशन डीलर के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की उनका गांव मिर्जापुर सादात व न्यामतपुर दो गांव हैं दोनों की एक ही पंचायत है। उनके गांव के राशन डीलर लख्वीचंद के द्वारा राशन वितरण में धांधली की जा रही है और राशन डीलर उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है। उन्होंने बताया राशन डीलर द्वारा उनके कार्ड चढ़ा तो दिए गए मगर उन्हें राशन नहीं मिला। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि राशन कार्डों में जिन लोगों की मृत्यु 2017-2018 मे हो गई थी उनके नाम का राशन भी राशन डीलर द्वारा कार्डों में चढ़ा दिया गया जब वह दुनिया में ही नहीं रहे तो राशन डीलर द्वारा राशन किसे दिया जा रहा है और तो और राशन डीलर द्वारा फरवरी और मार्च का भी राशन वितरित नहीं किया गया। ग्रामीणों की मांग है ऐसे राशन डीलर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए और उनके गांव का प्रस्ताव कराकर अलग-अलग राशन डीलर नियुक्त किये जाए। वही इस बाबत एसडीएम संगीता कनौजिया का कहना है तहसीलदार और सप्लाई इंस्पेक्टर की जॉइंट टीम बनाई गई है जो मौके पर जाकर जांच करेगी जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी बरहाल अब देखना यह होगा कि क्या ग्रामीणों की शिकायत जांच में सही पाई जाती है या नहीं, अगर सही पाई जाती है तो प्रशासन ऐसे राशन डीलर के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है या नहीं भी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। आपको बता दें तहसील क्षेत्र के कई गांव में ऐसे राशन डीलर नियुक्त हैं जिनकी दर्जनों शिकायते एसडीएम तक पहुंची मगर आज तक ऐसे राशन डीलरों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई जो आज भी दिनदहाड़े गरीबों के पेट पर डाका डाल रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *