लक्सर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वालों तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दे कोतवाली क्षेत्र के नगला खिताब गांव निवासी सुरजीत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया बुधवार की शाम को उसकी मां पत्नी और बच्चे घर मे थे, आरोप है तभी अजीत पुत्र संतराम, सुरजीत पुत्र संतराम व अक्षय पुत्र अजीत हाथों में लाठी-डंडे और सरिया लेकर गाली गलौज करते हुए उनके घर में घुस आए और उसके परिवार के साथ मारपीट की। शोर शराबा सुनकर गांव के कुछ लोग मौके पर आ गए, जिन्होंने उसके परिवार को छुड़ाया। आरोप है जाते-जाते यह लोग उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए। वही कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।