रिपोर्ट महिपाल शर्मा l.’
रुड़की सिविल लाइंस में जल संस्थान की गाड़ी में लगी आग-फायर ब्रिगेड ने पाया काबू l
रुड़की सिविल लाइंस में जल संस्थान की कंडम खड़ी गाड़ी में आग लग गयी। आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस स्थित गांधी वाटिका में जलसंस्थान की एक पुरानी गाड़ी खड़ी है जो कि पहले कभी केमिकल के उपयोग में ली जाती थी लेकिन लम्बे समय से वह किसी उपयोग में नही ली जा रही है बताया गया है कि आज गाड़ी के पास पड़े कबाड़ में आग लग गई जो कि धीरे धीरे गाड़ी तक पहुँच गयी। जैसे ही गाड़ी से धुंआ उठते सिविल लाइंस बाजार के व्यापारियों एवं जल संस्थान कर्मचारियों ने देखा तो सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।