रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
चुड़ियाला मंदिर में दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी-ग्यारह घायल l
रुड़की। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गांव से चुड़ियाला स्थित चूड़ामणि मंदिर में पूजन के लिए आए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली वापस लौटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में सवार 1 पुरुष और 10 महिलाएं घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया। दुर्गा अष्टमी के अवसर पर चुड़ियाला के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ चूड़ामणि मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी दूर दूर से पहुँची। मुजफ्फरनगर जिले के फलोदी गांव से भी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कुछ महिलाएं और पुरुष मंदिर में पूजन के लिए पहुंचे थे पूजन समाप्त होने के बाद वह ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी की पुकार मच गई राहगीरों ने ट्रॉली के नीचे फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। हादसे में दस महिलाएं और एक पुरूष घायल हुए हैं।