माहिपाल शर्मा
नवरात्रो के पवित्र दिनों में यहां कि प्रसिद्ध श्री राम कुटिया पर आज सुन्दर कांड का संगीतमय पाठ किया गया जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धांलुओं ने प्रतिभाग किया l उल्लेखनीय है कि इन दिनों मंदिरों में भगवती दुर्गा के नवरात्रो में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं, गत दो साल कि कोरिना महामारी में जनता मंदिरों में नागि जा पा रही थी लेकिन अब कोरोना का खतरा काम हो गया हैं और मंदिरों में प्रवेश खुला हैं जिससे जा ता बड़ी संख्या में मंदिरों में दर्शन करने आने लगी हैं l यहां श्रीराम कुटिया पर भी भक्त आकर भगवान कि पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं l मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अमर नाथ ने बताया कि कल 10 अप्रैल को भी भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा जिसमे सुन्दर कांड का पाठ होगा और भंडारे का आयोजन किया जाएगा l आज भी सुंदर कांड पाठ के पश्चात् भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारा चखा l इस अवसर पर सतीश कुमार चौहान, कुशल श्री वास्तव, सुनील गाबा, ओमप्रकाश, अन्नू, राजकुमार, अमर दीप चौहान आदि ने भंडारे में सहयोग किया l