lलगातार बढ़ रही तेल की कीमतों से आम आदमी को अपनी रसोई चलना मुश्किल हो गया है l एक ओर जहाँ पेट्रोल, डीज़ल एवं रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं,दूसरी ओर तेल की बढ़ी कीमतों का असर सब्जियों पर भी पड़ने लगा है सब्जियाँ लगातार महगाई का रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है l इन दिनों नवरात्रो में व्रत रखने वालों को महगाई की मार झेलनी पड़ रही है, सब्जियों में सबसे अधिक महँगा नीबू है जो रिकार्ड तोड़ रहा है आम दिनों में 50 रुपए मिलने वाला नीबू 300 के पार हो गया है,वहीं हरि मिर्च का स्वाद बेहद तीखा हो कर 100 के पार पहुंच गया है l यही हाल तोरी, शिमला मिर्च, धनिया, मटर, अदरक, करेले का भी है जो आम दिनों की अपेक्षा दो गुने से भी अधिक में मिल रहा है l ऐसे में जनता क्या खाए और क्या ना खाए? उस पर इस माह बच्चों के एडमिशन का खर्चा, किताबों का खर्च, नई ड्रेस का खर्च जनता को परेशान कर रहा है l सरकार का न तो बढ़ती कीमतों पर कोई नियंत्रण है और न ही प्राइवेट स्कूलो पर सरकार के आदेशों का कोई असर होता दिख रहा है l प्राइवेट संस्थानों में काम कर दस हज़ार मासिक कमाने वालों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है l पेट भरे या बच्चों को पढ़ाए अथवा मकान का किराया दे?
Related Articles
बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
पुलिस कप्तान हरिद्वार के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लक्सर हरिद्वार महोदय के निकट पर्यवेक्षण में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सत्यापन अभियान की कार्यवाही के अंतर्गत थाना पथरी पुलिस द्वारा अलग – अलग पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र / चौकी क्षेत्रांतर्गत निवास कर रहे घरेलू नौकर […]
कॉस्मेटिक चुराने वाला गिरफ्तार l
कॉस्मेटिक चुराने वाला गिरफ्तार lहरिद्वार सिडकुल की हर्बल कस्मेटिक हेल्थ fकेयर कंपनी से कंपनी के ड्राइवर द्वारा कस्मेटिक की दो पेटिया चोरी की थी जिसकी तहरीर कंपनी प्रबंधक योगराज पुत्र गोविन्द ने थाना सिडकुल में देकर मुकदमा दर्ज़ कराया था l मुकदमा दर्ज़ करने के बाड़ पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज […]
बिजली के दाम बढ़ाने और मंहगाई को लेकर आम आदमी पार्टी का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन ।।
बिजली के दाम बढ़ाने और मंहगाई को लेकर आम आदमी पार्टी का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन ।। हरिद्वार आप के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार लकसर मार्ग पर धनपुरा में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा कर […]