15वे दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान प्रयागराज से सलीम मलिक को किया सम्मानित।
लक्सर क्षेत्र के निसददरपूर निवासी जनहित दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सलीम मलिक को प्रयागराज सम्मान समारोह में बुलाकर न्यायमूर्ति के द्वारा सम्मानित किया गया जनहित दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सलीम मलिक ने कहा कि मुझे जिस तरह से प्रयागराज में बुलाकर माननीय न्यायमूर्ति श्री नीरज तिवारी के हाथों से सम्मान मिला है उसमें मैं अपने आपको एक बहुत बड़ी उपलब्धिमान मान रहा हूं उन्होंने कहा जिस तरह से न्यायमूर्ति ने दिव्यांग जनों को सम्मान समारोह की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नए आयाम की बुनियाद रखी है ।मैं उसका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, उसने कहा नए आयाम तय करना मजबूर की मदद करना सब छोटे से काम को भी बड़े मंच पर सम्मान मिलना यह बहुत बड़ी गौरव की बात है और इसमें सभी को ऊर्जा मिलती है ।और नए काम करने को मेहनत का प्रयास करने को जी करता है उन्होंने कहा वरिष्ठ समाजसेवी बड़े भाई श्री नारायण यादव से हर रोज कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है जिनका में तहे दिल से सम्मान करता हूं उन्होंने कहा माननीय न्यायमूर्ति श्री नीरज तिवारी जी राजकुमार चोपड़ा ,ममता ,आदि अधिकारियों के द्वारा सम्मानित होने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ है, जिसका मैं अपनी पूरी टीम की ओर से तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से आज मुझे प्रयागराज बुलाकर सम्मानित किया गया है मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने बड़े मंच पर मुझे इतने बड़े अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।