यूटूब चैनल से लड़कियों को नौकरी का लालच देकर उनके साथ धोकाधड़ी करने वाले ठग को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की l
एस पी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कोतवाली नगर पत्रकारों को बताया की चार दिन पूर्व उत्तरकाशी निवासी एक लड़की ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज़ कराया था जिसमे लड़की ने बताया कि उसकी मुलाक़ात यूटूब चैनल के माध्यम से अमन नामी एक युवक से हुई जिसने उसे सिडकुल में नौकरी देने के बहाने हरिद्वार बुलाया l अमन ने उसे एक होटल में लेजा कर उसके साथ छेड़छाड़ की और उसका बैग लेकर फरार हो गया जिसमे 15 हज़ार रुपए नकद, एक जोड़ी कान की बाली सोने की, दो मोबाईल फोन थे l पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की पंजाब से भी एक लड़की के साथ इसी तरह की जालसाज़ी की गई है l पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर जिला सहारनपुर के देवबन्द निवासी अमन राजूत उर्फ़ अमन सिद्धिकी उर्फ़ शाहवेज को गिरफ्तार किया है l अमन नमक यूटूब चैनल चला कर भोली भली लड़कियों को धोका देकर उन्हें हरिद्वार बुलाता था l