एआरटीओ द्वारा स्कूल बसों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप।
लक्सर में धड़ल्ले से चल रही खस्ताहाल स्कूल बसों को लेकर एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान ने नकेल कसना शुरू कर दिया है कुलवंत सिंह चौहान ने आज स्कूलों की छुट्टी के समय सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें स्कूल बसों का चेकिंग किया गया इस दौरान कुलवंत सिंह चौहान के चेकिंग अभियान से स्कूल मालिकों में हड़कंप मच गया ज्यादातर स्कूल बसें स्कूलों से बाहर नहीं आई जो बस बाहर आई उन्हें एआरटीओ ने रोक लिया ए आर टी ओ कुलवंत सिंह चौहान ने बताया कि स्कूल बसों की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज तीन स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है एक अन्य वाहन के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है किसी भी स्कूल द्वारा खस्ताहाल गाड़ी चला कर बच्चों के जीवन सेनहीं खेलने नही दिया जाएगा स्कूलों को हर हाल में बसों को दुरुस्त रखना होगा तब जाकर ही स्कूल बस चला पाएंगे हम लगातार स्कूल बसों पर नजर बनाए हुए हैं खस्ताहाल हालत में किसी को सड़क पर नहीं दोड़ने दिया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के जीवन से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा जो भी स्कूल बगैर कागजों की बस चलाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।