Lkhsar news

व्यापारियों ने एक पत्र एसएस रेलवे लक्सर को देकरबाईपास से गुजरने वाली ट्रेनों को लक्सर से गुजरने की मांग की।

व्यापारियों ने एक पत्र एसएस रेलवे लक्सर को देकरबाईपास से गुजरने वाली ट्रेनों को लक्सर से गुजरने की मांग की।
लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा ने एक पत्र एसएस लक्सर रेलवे के माध्यम से रेलवे बोर्ड चेयरमैन को देकर मांग की है की बाईपास से गुजरने वाली ट्रेन लक्सर जंक्शन पर जरूर आनी चाहिए जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल के बाद सभी जगह पैसेंजर ट्रेनों का संचालन हो चुका है लक्सर में अभी तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन मजदूर व्यापारियों की सुविधा के लिए नहीं चलाई गई है साथ ही उन्होंने कहा कि बांद्रा देहरादून जो पहले लक्सर होकर गुजरती थी वह भी बाईपास से गुजर रही है जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि व्यापारी सहारनपुर लक्सर आना-जाना करते थे उन्होंने बांद्रा ट्रेन से अलग भी जो ट्रेन लक्सर बाईपास से गुजरती है उन्हें भी लक्सर जंक्शन से गुजर ना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि हमने रेलवे मंत्री रेलवे बोर्ड व अन्य जगह न जाने कितने पत्र भेज दिए हैं अभी तक उन समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया उन्होंने कहा अब हम सभी मजदूर व्यापारियों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन चलाने की सोच रहे हैं जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी उनके साथ एसएस लक्सर को पत्र देने वालों में दर्जनों मजदूर व्यापारी मौजूद रहे जिनमें आशीष अग्रवाल विजय राजपूत योगेश पूनम मुखराम कविता वर्मा,संजय कमर मोनू कश्यप जाहिद खान मुन्ना आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *