Haridwar News

बिना लाइसेंस के तीन मेडिकल स्टोर बंद


जनपद हरिद्वार में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने छापेमारी की। हरिद्वार के सुल्तानपुर गांव में छापेमारी की कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान पाया गया कि तीन मेडिकल स्टोर संचालकों के पास लाइसेंस नहीं है। ड्रग इंस्पेक्टर ने उनके मेडिकल स्टोर बंद करा दिए।

दरअसल काफी दिनों से सुल्तानपुर गांव में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने सुल्तानपुर क्षेत्र में छापेमारी कार्रवाई की। ड्रग्स इंस्पेक्टर के आने की सूचना मिलते ही मेडिकल संचालकों मे हड़कंप मच गया। इस दौरान कई मेडिकल स्टोर स्वामी अपने मेडिकल स्टोरों को बंद कर मौके से फरार हो गए। छापेमारी कार्रवाई के दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर ने तीन मेडिकल स्टोर स्वामियों से मेडिकल स्टोर के लाइसेंस चेक किए तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाए। ड्रग इंस्पेक्टर ने तीनों मेडिकल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए मेडिकल स्टोर बंद करा दिए हैं।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने और उनपर प्रैक्टिस करने की सूचना पर छापेमारी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान तीन मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं दिखा पाए। जिसके बाद मेडिकल स्टोर बंद करा दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *