बहादराबाद 14 अप्रैल वादी शिवकरण शर्मा पुत्र ओ. डी. शर्मा निवासी एस एम जैन डिग्री कॉलेज रोड ज्वालापुर ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरो ने लोहे के पुल नहर पटरी से लोहे का गाडर चोरी कर लिया है l पुलिस ने पीड़ित कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ का चोरो को पकड़ने के प्रयास तेज़ कर दिए l पुलिस ने आज एक चोर को चोरी के गाडर के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है पकडे गए आरोपी का नाम सलमान पुत्र निशाद निवासी बंदा रोड, कोतवाली रुड़की है l
Related Articles
कलियर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 164 ग्राम स्मेक के साथ एक गिरफ्तार
पिरान कलियर थाना पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला कर कार्यवाही कर रही है ओर बहुत सारे फुटकर नशातस्करो को जेल भेज चुकी है।लेकिन थाना कलियर ग्राम मुक़र्बपुर निवासी वसीम पुत्र मजहर नशे का थोक माफिया बनकर क्षेत्र में काफी दिनों से सकिय बताया जा रहा था।जिसकी धरपकड़ […]
बहादराबाद सिडकुल पुलिस ने कंपनी के माल लड़े ट्रक को 24 घंटो में ही बरामद कर लिया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा बहादराबाद सिडकुल पुलिस ने कंपनी के माल लड़े ट्रक को 24 घंटो में ही बरामद कर लिया lपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिडकुल में वादी महेन्द्र सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी दक्ष एंकलेव रावली महदूद ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर ड्राइवर मोनू कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी अलावल पुर […]
आयकर विभाग ने पुणे और ठाणे स्थित एक यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप समूह पर छापामारी की
आयकर विभाग ने पुणे और ठाणे स्थित एक यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप समूह पर छापामारी की आयकर विभाग ने 9 मार्च, 2022 को पुणे और ठाणे स्थित एक यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप समूह पर एक छापामारी और जब्ती अभियान चलाया। यह स्टार्ट-अप मुख्य रूप से विनिर्माण सामग्री के थोक और खुदरा कारोबार में है। यह समूह पूरे भारत में […]