आज गुरुवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस के अवसर पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर युवा समाज समिति द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार में मां मंसा देवी उड़न खटोला स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन में बाबा साहेब जी का 131वां जन्मदिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर जन्म दिवस केक काटा गया। इस दौरान भव्य सजावट कर मिठाई भी बांटी गई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं, बाबा साहेब ने दलितों आदिवासियों और पिछड़ों, दबे-कुचलो को जो मंत्र दिया था शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो को आज जन-जन तक पहुंचाना है साथ ही इसके पालन का संकल्प भी लेना है। हमें अपने हक के लिए जीना हैं और इसके लिए संघर्ष करना है। जिस दिन ऐसा हो जायेगा उस दिन बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर जी का दिव्य स्वपन साकार हो जायेगा, आओ सब मिलकर उनके इस दिव्य स्वप्नको साकार करें। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में इस भवन को और भी विशाल एवम् भव्य बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है। इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अमन त्रिवाल, सचिन त्रिवाल, नितिन जाटव, विनय त्रिवाल, विनोद कुमार, संदीप कुमार, दौलत, शिवा, रवि, काका, दिनेश जाटव, राकेश कुमार, दीपक कुमार, दर्शन लाल, बलिराम, निशान्त कुमार, मयूर जाटव, गोपी जाटव, पवन जाटव आदि उपस्थित रहे।।