उत्तराखंड पुलिस क़ो मित्र पुलिस का स्लोगन यूँ ही नहीं दिया गया, मित्र पुलिस क़ी अगर बात करें तो बाहर से आने वाले पर्यटक उत्तराखंड पुलिस क़ी वाह वाह करते नहीं थकते, अभी कुछ दिन पहले उत्तराखंड पुलिस द्वारा कई लाख के गुम व चोरी किये गए मोबाइल उनके मालिकों क़ो लौटाये गए जिसके बाद चारो और पुलिस कई वाहवाही हुई.
ऐसा ही एक सफल कारनामा उत्तराखण्ड ऋषिकेश एस ओ जी पुलिस द्वारा कर दिया गया.. आपको बता दें की एक शिकायतकर्ता द्वारा थाने पर सूचना दी कि दोपहर को अपनी दुकान से अपने घर जा रहा था, तो मेरा पर्स कहीं गिर गया है, जिसमें 70 हजार रूपये नगद व जरूरी आईडी व कागजात थे। उक्त सूचना पर एस0ओ0जी0 टीम द्वारा सड़को पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चैक किया गया जिस पर उन्हे एक स्कूटी सवार व्यक्ति सड़क उपरोक्त गुमशुदा पर्स को उठाता हुआ दिखाई दिया।
दोनो कर्मचारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी का नम्बर निकालकर स्कूटी सवार के नाम पते की जानकारी हासिल कर उस व्यक्ति को थाने बुलवाकर मनोज नौटियाल के पर्स को सकुशल वापस दिलवाया गया। जिसके बाद मनोज नौटियाल द्वारा स्थानीय पुलिस को धन्यवाद दिया गया।