थाना खानपुर पुलिस ने गत 12 अप्रैल को प्रहलादपुर के रविदास मंदिर से चोरो ने मंदिर से एंपलीफायर, म्यूजिक सिस्टम, दानपात्र, पीतल का सामान आदि चोरी किए जाने का मुक़दमा दर्ज़ किया था l मुकदमा दर्ज़ करने के बाद पुलिस मंदिर से चोरी करने वालों को पकड़ने के प्रयास में जुट गई l थाना अध्यक्ष संजीव थपलिया ने बताया कि बीती साँझ पुलिस ने कृषि उप मंडी तिराहा गोवर्धनपुर से शुभम पुत्र जगबीर, मुंदर पुत्र राजाराम निवासीगण प्रहलादपुर को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से मंदिर से चुराया सामान बरामद किया है l गिरफ्तार चोरो को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है l