लक्सर विधायक पहुंचे बुककनपुर धूमधाम से मनाई अमबेडकर जयंती।
लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद आज अपने दल बल के साथ अलग-अलग गांव के साथ बुककनपुर गांव में पहुंचे जहां अंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई । विधायक लक्सर ने कहां की आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 131 में जन्मदिन हैं इस मौके पर मैं कई गांव में गया उन्होंने यह भी कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने भारत को जो संविधान दिया है वह सभी के लिए बनाया गया है उन्होंने कहा बाबा साहब के बनाए हुए संविधान पर ही लोगों को चलना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति अपने संविधान के प्रति लापरवाह होगा वह दुनिया में कुछ नहीं कर सकता उन्होंने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने विदेशों में पढ़कर संविधान बनाया है इसीलिए बाबा साहब को संविधान निर्माता कहा गया है उन्होंने यह भी बताया लोग बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान के प्रति छेड़छाड़ करना चाहते हैं जो नहीं हो सकती आज भारत में हर बिरादरी के लोग सर उठा कर चलते हैं यह बाबा साहब की देन है वही लक्सर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण सिंह बर्मन ने कहा आज हम संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 131 वा जन्मदिन मनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा हमें अपने संविधान के प्रति जागरूक रहना चाहिए उनके साथ बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 131 में जन्मदिन पर सैकड़ों जो लोग मौजूद रहे उनमें डॉ चरण सिंह बर्मन अध्यक्ष लक्सर विधानसभा बसपा चेयरमैन अमीर आजम, जावेद खत्री, जाकिर हसन प्रधान एथल
धर्म सिंह रामकिशन लाखन सिंह अजय कुमार प्रवेश कुमार जसवीर सिंह मनीष कुमार रवि पाल ऋषि पाल प्रधान आदि शामिल रहे।