बहादराबाद फायर स्टेशन सिडकुल की फायर यूनिट ने अग्निशमन अधिकारी हरीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सिडकुल की कंपनियों आई टी सी प्राइवेट लिमिटड, नेचर एवं चोलाई नामक इकाइयों में अग्नि सुरक्षा का प्रचार किया गया l इस अवसर पर फायर यूनिट ने कंपनियों के कर्मचारियों और अधिकारियो को आग लगने की स्थिति में आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया l अग्नि शमन अधिकारी हरीश चंद्र ने बताया कि आग लगने पर सर्व प्रथम कंपनी के कर्मचारियों को आगवाले स्थान से बाहर निकाल लें ताकि जन के खतरे से बचा जा साजे उसके बाद कम्पनी में लगे अग्नि बुझाने के यंत्रो से आग पर काबू पाने का प्रयास करना चाहिए तुरंत अग्निशमन डाल कि यूनिट को सूचना देनी चाहिए जब तक यूनिट घटना स्थल तक नहीं पहुँचती तब तक आपने निकट के संसाधनों कि मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करें l आग को बढ़ने से रोकने के लिए आग के आस पास के सामान को आग से दूर करना चाहिए l आग लगने पर संयम रखें, हड़बड़ी न करें ल
इस अवसर पर शिशपाल सिंह, अवतार सिंह, महेश पुरोहित फायर कर्मचारी उपस्थित रहे और कंपनियों के प्रबंधक कैप्टन विवेक, मनोज सैनी, मिस कोमल उपस्थित रही l