बहादराबाद )प्रशिद्ध श्री राम कुटिया में कल ( आज ) राम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव की तैयारिया जोरो शोरो से की जा रही है l एस अवसर पर मंदिर माँ प्रातः कल भगवान राम भक्त हनुमान जी को चोला बदला जाएगा उसके बाद उनका श्रृंगार होगा तत्पश्चत संगीतमय सुन्दर कांड का पाठ होगा l मंदिर के पुजारी अमर नाथ ने बताया कि इस वर्ष राम भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा l भगवान हनुमान जी श्री राम के भक्त तो हैं ही वें अमर भी हैं l संसार में सात लोग अमर हैं जिनमे हनुमान जी भी शामिल हैं यही कारण हैं कि हनुमान जी की भक्ति करने वालों के सभी संताप समाप्त हो जाते हैं हनुमान जी के लिए हनुमान चालीसा में कहा गया है नाशे रोग हरे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा l उन्होंने बताया कि सुन्दर कांड के पश्चात् विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे भक्त प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे l
Related Articles
इब्राहिमपुर क्षेत्र के 4 स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी
बहादराबाद 8 अप्रैल ( महिपाल ) इब्राहिमपुर क्षेत्र से मिल रही अवैध खनन/ भंडारण की सूचनाओ के संदर्भ में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये।जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशो के क्रम में आज हरिद्वार जनपद के इब्राहिमपुर क्षेत्र के 04 स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी कर […]
भगवानपुर की घटना के बाद विपक्षी दल पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठा कर पुलिस कार्यवाही की एक तरफ़ा बता रहे है l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lभगवानपुर की घटना के बाद विपक्षी दल पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठा कर पुलिस कार्यवाही की एक तरफ़ा बता रहे है l विपक्षी दल भगवानपुर में दूसरे समुदाय के लोगो की तहरीर पता अब तक मुकदमा तक दर्ज़ नहीं कर पाई है lजनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज विपक्षी पार्टियों […]
हरियाली तीज पर जम कर थिरकी महिलाए l
हरियाली तीज पर जम कर थिरकी महिलाए l रिपोर्ट महिपाल शर्मा l तीर्थनगरी में महिलाओं पर तीज का रंग चढ़ा हुआ है। तीज की मस्ती में महिलाएं जमकर थिरक रही है। महिलाओं के नृत्य, गायन और वादन के कार्यक्रम से चारों और हर्ष और उल्लास का वातावरण बना हुआ है। तीर्थ नगरी में जगह-जगह तीज […]