Haridwar News

अवैध 70 देशी शराब के पव्वे सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

70 देसी पव्वो के साथ एक गिरफ्तार। लक्सर कस्बा चौकी इंचार्ज अमीचंद अपने हमराह अजीत राज के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना मिली थी एक बार की सफेद प्लास्टिक के कट्टे में अवैध देसी शराब के पव्वे बेचने के लिए जा रहा है जो फिलहाल अंबेडकर मूर्ति के सामने खड़ा है जो गंगा विहार कॉलोनी लक्सर में बिक्री के लिए ले जा रहा है पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया जिसकी तलाशी लेने से जिसके पास से 70 अवैध देसी शराब के पव्वे बरामद हुए तथा जिसकी पूछताछ करने कर उसने अपना नाम मोती राम सैनी पुत्र रूप चंद सैनी वार्ड नंबर 9 लक्सर बताया एसआई मनोज सिरोला ने बताया कि पुलिस ने एक अभियुक्त को 70 अवैध देसी शराब पव्वो सहित गिरफ्तार किया है । जिसके खिलाफ धारा आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *