साढ़े तीन साल की बच्ची से किया दुष्कर्म और फिर हत्या कर शव फेंका डैम में, मौसेरा भाई गिरफ्तार :उधमसिंहनगर
ऊधम सिंह नगर के किच्छा में घिनोना मामला सामने आया है। जहाँ मौसेरे भाई रिश्तों को शर्मसार कर दिया। उसने साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची (मौसेरी बहन) के साथ पहले दुष्कर्म किया और उसके बाद मामला छुपाने के लिए उसकी हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया।
पुलिस ने बच्ची का शव बरादम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर दिया है।
पुलिस के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र के कोलकत्ता फॉर्म के एक गांव में साढ़े तीन साल की बच्ची गुरूवार शाम को अपने आंगन में खेल रही थी। तभी उसका मौसेरा भाई वहां आया और उसने उसे घुमाने का बहाना कर अपनी बाइक में बैठाकर कहीं ले गया। बच्ची का पिता ड्राइवर है और माता मेहनत मजदूरी करती है।जब काफी देर बाद बच्ची नहीं दिखी तो बच्ची के परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की। परिजनों को जानकारी मिली कि बच्ची को उसका मौसेरा भाई अपने साथ बाइक पर कहीं ले गया है। उसके बाद परिजन मौसेरे भाई के यहां पहुंच गये, लेकिन उसने बच्ची के साथ होने की बात को पूरी तरह से नकार दिया। लेकिन परिजनों को आरोपी पर शक हो गया और वे पुलिस के पास पहुंच गये। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी युवक (उसके साढ़ू का बेटा अजय, निवासी बरी पुलभट्टा) पर बच्ची के अपहरण का केस दर्ज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। लेकिन आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। जब पुलिस ने आरोपी पर सख्ती दिखाई तो फिर आरोपी ने पूरी घटना की जानकारी दे दी।
आरोपी युवक ने बताया कि उसने मामले को दबाने के लिए और कोई उस पर शक न करे इसलिए उसने बच्ची की हत्या कर दी। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने डैम के पास झाड़ियों में से बच्ची का शव बरामद भी कर लिया। घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को जैसे मिली उन्होंने आरोपी को उनके हवाले करने को लेकर हंगामा काट दिया। पुलिस ने बहुत मुश्किल से फिर मामला शांत किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर अपहरण के साथ पोस्को एक्ट में भी मुकदमा दर्ज कर दिया है।
किच्छा कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को बच्ची के अपहरण की तहरीर मिली थी। जिस पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गला दबा कर हत्या करना बताया है। देर रात ही बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदी है।