बहादराबाद 16 अप्रैल ( महिपाल ) अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार द्वारा जन जागरूकता एवं प्रचार अभियान के तहत अग्निशमन अधिकारी हरीश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में हायफ़न होटल, पेंटागन मॉल एवं पंजाब नेशनल बैंक सिडकुल हरिद्वार शाखा में कर्मचारियों को प्राथमिक अग्नि शामक उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी गयी तथा अग्नि दुर्घटना से बचाव के बारे में बताया गया।
फायर डेमो देने वाले कर्मचारियों में हरीश चंद्र मिश्र, सीसपाल सिंह,महेश पुरोहित,मनोज बुटोला शामिल रहे l