Crime News

कलियर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 164 ग्राम स्मेक के साथ एक गिरफ्तार


पिरान कलियर थाना पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला कर कार्यवाही कर रही है ओर बहुत सारे फुटकर नशातस्करो को जेल भेज चुकी है।लेकिन थाना कलियर ग्राम मुक़र्बपुर निवासी वसीम पुत्र मजहर नशे का थोक माफिया बनकर क्षेत्र में काफी दिनों से सकिय बताया जा रहा था।जिसकी धरपकड़ के लिये उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में टीम गठित कर पुलिस प्रयास में लगी थी ।थाना पुलिस ने सोहलपुर रोड मुक़र्बपुर गली के सामने नशा सप्लाई करने की सूचना पर वसीम पुत्र मजहर निवासी मुक़र्बपुर को 164 ग्राम स्मेक जिसकी किम्मत 2 लाख 50 हजार के लगभग बताई जा रही है के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की।थाना पुलिस ने एनडीपीएस की सम्बन्धित धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।पुलिस टीम में सीओ विवेक कुमार,थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी,उपनिरीक्षक आमिर खान ,कांस्टेबल दीपक रावत,रविन्द्र बालियान,सुबोध कुमार,संजयपाल, दीपक,रियाज आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *