पिरान कलियर थाना पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला कर कार्यवाही कर रही है ओर बहुत सारे फुटकर नशातस्करो को जेल भेज चुकी है।लेकिन थाना कलियर ग्राम मुक़र्बपुर निवासी वसीम पुत्र मजहर नशे का थोक माफिया बनकर क्षेत्र में काफी दिनों से सकिय बताया जा रहा था।जिसकी धरपकड़ के लिये उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में टीम गठित कर पुलिस प्रयास में लगी थी ।थाना पुलिस ने सोहलपुर रोड मुक़र्बपुर गली के सामने नशा सप्लाई करने की सूचना पर वसीम पुत्र मजहर निवासी मुक़र्बपुर को 164 ग्राम स्मेक जिसकी किम्मत 2 लाख 50 हजार के लगभग बताई जा रही है के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की।थाना पुलिस ने एनडीपीएस की सम्बन्धित धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।पुलिस टीम में सीओ विवेक कुमार,थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी,उपनिरीक्षक आमिर खान ,कांस्टेबल दीपक रावत,रविन्द्र बालियान,सुबोध कुमार,संजयपाल, दीपक,रियाज आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।