हनुमान जन्मोत्सव पर भगवानपुर के गाँव डाडा जलालपुर में दो पक्षो में हुए बवाल के बाद पुलिस एक्शन मूड में आ गई है l बीती रात पुलिस ने कोतवाली जवालापुर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लेग मार्च निकाल कर असामाजिक तत्वों को कड़ा सन्देश दिया l
एस पी सिटी स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में जवालापुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भारी पुलिस बाल के साथ फ्लेग मार्च निकाला और छतो कि निगरानी के लिए ड्रोन केमरो कि मदद ली जा रही है l एस पी सिटी ने कहाँ कि किसी को भी क़ानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा l क्षेत्र में आपसी प्रेम भाईचारा बना रहे जिसे लेकर पुलिस पूरे क्षेत्र पर पेनी नजर रख रही है उपद्रव्यों से निपटने को पुलिस बल पूरी तरह तैयार है अगर कोई अफवाह फैला के माहौल ख़राब करने कि कोशिश करता है तो पुलिस उसके साथ शक्ति से निपटेगी l मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सी. ओ. सादर हेमेंद्र सिंह, सी. ओ. सिटी शेखर चंद्र सुयाल, कोतवाली प्रभारी महेश जोशी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा l