जनपद हरिद्वार के भगवानपुर के डाडा जलालपुर में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में दो समुदायो के बीच हुए बवाल पर पुलिस द्वारा एक तरफ़ा कार्यवाही का आरोप लगाते हुए आज भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने पुलिस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह रावत से मिल कर निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने की मांग की,वहीं घटना स्थल से लगभग 2 किमी दूर उपद्रवियों ने एक पत्रकार के मकान पर धावा बोल कर घर का सारा सामान जाला दिया था जिस की तहरीर बीते कल ही थाना भगवानपुर में देकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ नहीं किया था l इस बात को भी पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर मुकदमा दर्ज़ करने की मांग की l पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानूनी कारवाही की जाएगी l इससे पूर्व पीड़ित परिवार के लोग जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से भी मिले और निष्पक्ष जाँच व कार्यवाही की मांग की l जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि निष्पक्ष कार्यवाही ही अमल में लाई जाएगी l
Related Articles
315 बोर तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार
थाना भगवानपुर में मंजूर हसन पुत्र पीरु हसन नि० सिकन्दरपुर थाना जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि गाँव सिकन्दरपुर के सहजान, नफिस पुत्रगण अबरार, जुबैर पुत्र मुर्सलीन उर्फ लोधा, आसिफ पुत्र असलम व अफजाल उर्फ टूरी पुत्र इकबाल समस्त निवासी गण ग्राम सिकन्दरपुर भैसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा अवैध हथियार लहराते हुए फायरिंग की […]
थाना बुग्गावाला परिसर पर नियम अनुसार 11 गाड़ियों की लगी खुली बोली l
थाना बुग्गावाला परिसर पर नियम अनुसार 11 गाड़ियों की लगी खुली बोली l आज दिनांक 28/04/2022 को मा0 न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) रूडकी हरिद्वार के दिनांक 05/04/2022 के आदेश के क्रम में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिनांक 18/04/2022 के आदेशानुसार थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार पर एमवीएक्ट/लावारिस निम्नलिखित (मोटरसाईकिलो) को नीलामी हेतु […]
3 जिन्दा गाय के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
भगवानपुर पुलिस ने 03 जिन्दा गाय के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि उसके दो भाई मौके से फरार हो गए। पकड़ा गया आरोपी गायों को गौकशी के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह […]