कॉपर पत्तियो की चोरी करने का प्रयास कर रहे 4 अभियुक्त गिरफ्तार l
बीएचईएल के नगर प्रशासक विजय सिंह चौहान द्वारा शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बीएचएल के मटेरियल गेट के पास से हाइड्रो जनरेटर मे लगने वाली कॉपर की पत्तियों को चुराने का प्रयास कर रहे चार नफर अभियुक्त गणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अभियुक्त गणों को थाने लाकर पूछताछ व तलाशी लेने पर नाम 1. फैजान पुत्र जुल्फिकार झुग्गी झोपड़ी शिवलोक कॉलोनी 2. वासिद पुत्र आस मोहम्मद झुग्गी झोपड़ी शिवलोक कॉलोनी 3. उस्मान पुत्र इसराइल निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर 4. शहजाद पुत्र वसीर निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर को बीएचईएल में तैनात सीआईएसएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 2 लोहा काटने की आरी, एक टॉर्च, हथौड़ी, प्लास कटर, लोहे की रॉड बरामद की गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त गणों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।