गाली गलौज व मारपीट का आरोप मुकदमा दर्ज। लक्सर क्षेत्र के कंकरखाता गांव के गुलामसाबिर पुत्र स्वर्गीय तूफेल निवासी कंकर खाता थाना लक्सर जिला हरिद्वार ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर कंकर खाता से खानपुर दुकान पर समय लगभग 12:30 बजे जा रहा था
आरोप है कि जैसे ही वह पंचायती अखाड़ा के पास पहुंचा तो वहां पर खड़े सोनू पुत्र हंसराज निवासी ग्राम कंकर खाता थाना लक्सर जिला हरिद्वार में ने गाली गलौज करना और मारपीट करना शुरू कर दिया प्रार्थी के शोरगुल सुनकर राहगीरों ने उसे बचाया। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया गुलामसाबिर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसकी जांच की जा रही है जो तथ्य सामने आएगा आगे की कार्रवाई उसी के अनुसार की जाएगी।