Roorkee News

रुड़की।वरिष्ठ पत्रकार तथा विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि पत्रकार संगठित होकर अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा देने के लिए कार्य करें

रुड़की।वरिष्ठ पत्रकार तथा विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि पत्रकार संगठित होकर अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा देने के लिए कार्य करें।न्यूज़ उत्तराखंड समाचार के पांच वर्ष पूरे होने पर रुड़की में पत्रकार पुनीत रोहिल्ला के आवास पर आयोजित पत्रकार सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर समाज को एक नई दिशा देने तथा भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने के लिए कार्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि कोई भी पत्रकार छोटा या बड़ा नहीं होता,बल्कि लेखनी और उनके विचार पत्रकार को महान बनाती है।पत्रकार को चाहिए कि वह निष्पक्ष एवं निर्भीकता के साथ अपने विचारों को समाज के लोगों तक पहुंचाएं।पत्रकारिता को इसलिए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा गया है।

विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार सीमित संसाधनों के चलते समाज को एक नई दिशा देने का काम करता है।पत्रकारिता को जहां लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया गया है,वहीं पत्रकार समाज को आईना दिखाने का कार्य भी करता है और समाज का एक अभिन्न अंग होते हुए हमें पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने कहा कि पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर समाज को सही दिशा देने एवं सच्ची पत्रकारिता प्रदर्शित करने को तत्पर रहता है।सम्मान कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दर्जनों पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन शायर अफजल मंगलौरी तथा पत्रकार शशि सैनी ने किया।इस अवसर पर फायर ब्रिगेड अधिकारी अतर सिंह राणा,दून स्कूल के चेयरमैन जहीर,मुकेश सैनी,ईश्वर लाल शास्त्री,समाज सेविका पारुल भाटिया,मनीष ग्रोवर,मनोज अग्रवाल,अश्वनी उपाध्याय,दिनेश शर्मा,राजकुमार,अमन वर्मा,हेमंत ब्रह्मानंद चौधरी,राहुल,विमल कुमार,सैयद नफीस उल हसन,सलीम साबरी, मोहम्मद नाजिम,अरुण कुमार शर्मा,प्रदीप भारद्वाज,जुबैर काजमी,हितेश धीमान,अहमद कादरी,रजनीश सहगल,आफताब खान,डाल चंद्रा,अनिल कश्यप,मोहम्मद आलम,तोषेंद्र पाल,पार्षद वीरेंद्र गुप्ता रमेश चंद्र जोशी अनूप शर्मा,राजेश कुमार,अनिल धीमान,इमरान देशभक्त,शहनाज कादरी,हरिओम,ध्रुव गुप्ता, बबीता यादव,तनीषा भारद्वाज, प्रीती अग्रवाल,शशांक गोयल, संजीव ग्रोवर आदि को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम संयोजक पुनीत रोहिल्ला ने वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा को चित्र भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *